VDO परीक्षा देने बांदीकुई से जयपुर आई युवती की हत्या, अस्पताल में भर्ती करवाकर युवक फरार

By: Ankur Thu, 30 Dec 2021 1:05:20

VDO परीक्षा देने बांदीकुई से जयपुर आई युवती की हत्या, अस्पताल में भर्ती करवाकर युवक फरार

दौसा जिले के बांदीकुई में रहने वाली एक युवती VDO परीक्षा देने जयपुर आई थी जिसकी यहां हत्या कर दी गई। 28 दिसंबर की शाम को पेपर पूरा होने के बाद मृतका 22 वर्षीया हेमलता मीणा ने अपने पिता को बताया था कि वह जगतपुरा में रेलवे स्टेशन जा रही है एवं शाम को पेसेंजर ट्रेन से दौसा पहुंच जाएगी। लेकिन वह घर नहीं लौटी। केस की जांच थानाप्रभारी मनोहरलाल कर रहे है। इस संबंध में मृतका छात्रा के पिता लखमीलाल ने खोनागोरियान थाने में बुधवार को हत्या का नामजद केस दर्ज करवाया है। जिसमें सोनू नाम के लड़के पर हत्या करने का संदेह जताया है। पुलिस अब सोनू की तलाश कर रही है। उससे पूछताछ के बाद ही पूरा माजरा सामने आएगा। साथ ही, पुलिस परीक्षा सेंटर और घटनास्थल के आसपास तक पहुंचने वाले सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।

पिता लखमीलाल ने 28 दिसंबर रात 8 बजे हेमलता से बात करने के लिए मोबाइल पर फोन किया तो वह बंद मिला। इसके बाद देर रात को उनको जयपुर में जेएनयू अस्पताल से फोन आया कि उनकी बेटी को गंभीर हालत में भर्ती करवाया गया है। वे जयपुर पहुंचे तब तक हेमलता ने दम तोड़ दिया था। पिता के मुताबिक हेमलता के चेहरे व शरीर पर गंभीर चोट के निशान थे। उसके पर्स, मोबाइल फोन व अन्य कागज जंगल में मिले। अस्पताल वालों ने बताया कि दो तीन युवक हेमलता को अस्पताल में छोड़कर गए थे। ऐसे में लखमीलाल ने सोनू नाम के लड़के के खिलाफ नामजद केस दर्ज करवाया है।

पिता ने पुलिस को बताया है कि उनकी बेटी पहले उनके साथ रैणी, अलवर में रहती थी। सोनू भी वहीं का रहने वाला है। वह काफी वक्त से उनकी बेटी को परेशान कर रहा था। तब बेटी को दौसा भेज दिया। वहां भी वह जाकर परेशान करने लगा। ऐसे में पिता का आरोप है कि सोनू ने जयपुर तक पीछा कर उसके साथियों के साथ मिलकर उनकी बेटी की हत्या की है।

ये भी पढ़े :

# भरतपुर : शोभायात्रा के दौरान सभी थे डांस में मशगूल, नहीं रहा ध्यान और हाईटेंशन लाइन से छू गया हाथ, हुई मौत

# राजस्थान में तेज हुए सर्दी के तेवर, 5 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का पारा, कोहरे का प्रकोप जारी

# रोहमन से ब्रेकअप के बाद सुष्मिता ने 2021 को बताया ऐसा, प्रोड्यूसर विजय गलानी का लंदन में निधन

# दौसा : गुर्जर समाज नमे उठाए फिल्म 'पृथ्वीराज' के विरोध में सुर, चेतावनी देते हुए बोले आपत्तिजनक दृश्यों को हटाया जाए

# राजस्थान के लिए घातक साबित हो रहा ओमिक्रॉन, बीते दिन मिले 23 नए केस, कुल 131 कोरोना संक्रमित

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com